MG Motor India कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी MG Hector और MG Hector Plus की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले हाल ही में, एमजी ने एस्टर एसयूवी की कीमत में भी इजाफा किया था.
अभी एमजी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों को अधिकतम 28,000 रुपये तक बढ़ा दिया है जबकि इससे पहले Astor की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे MG Astor की कीमत 10.32 लाख रुपये (बेस वेरिएंट) से 18.23 लाख रुपये (टॉप स्पेक वेरिएंट) तक हो गई. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. अभी कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 25,000 रुपये से 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
वहीं, इनके डुअल टोन अलॉय व्हील्स वाले मॉडल पर 10,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. MG Hector और MG Hector Plus SUVs दो इंजन के विकल्प के साथ आती हैं. इनमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट शामिल है, जो 141 बीएचपी और 250 एनएम जनरेट करती है.
यह 6-स्पीड मैनुअल, CVT या 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है. वहीं, दूसरा इंजन विकल्प 2.0-लीटर डीजल है, जो 168 बीएचपी और 350 एनएम जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.