देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Hop Electric ने अपने Hop Electric Scooter फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। कंपनी इस त्योहारी सीजन में अपने उत्पादों की खरीद पर खास मुफ्त एक्सेसरीज दे रही है।
होप का एक्सक्लूसिव फ्री एक्सेसरीज ऑफर for Hop Electric Scooter 29 अक्टूबर तक चलेगा। यह ऑफर होप के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा। होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा पेश किए जा रहे विशेष मुफ्त एक्सेसरीज में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स होप लियो (LEO) और होप लाइफ (Lyf) के लिए बॉडी ग्रिल शामिल किए गए हैं, यह ऑफर 29 अक्टूबर, 2022 तक मिलता रहेगा।
भारत में होप लियो की कीमत 81,999 रुपए से लेकर 95,999 रुपए के बीच है जबकि होप लाइफ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होकर 89,999 रुपये तक जाती है। इनकी दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। जिसमें सरकारी सब्सिडी शामिल नहीं हैं।