April 20, 2024

MG Gloster 2020 Detailed Review- जानिए Features और Specifications

MG Gloster SUV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे २८.९८ लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। MG Glosters Features Specifications को ६ और ७ दो सीट विकल्प के साथ लाया गया है, इसे कुल चार वैरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प, सेवी में लाया गया है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत ३५.३८ लाख रुपये रखी गयी है। 

Gloster की लेवल 1 की ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी होने वाली है जिसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी` के साथ लाया गया है।  एमजी ग्लॉस्टर  के सभी वेरिएंटस में २.० लीटर डिजल इंजन स्टैनडर्ड मिलता है, बेस वेरिएंट मे मिलनेवाला २.० लीटर टर्बो डिजल, ४००० आरपीएम पर १६० बीएचपी और १५०० से २४०० आरपीएम पर ३७५ एनएम का टॉर्क उत्पादित करता है, और टॉप स्पेक ट्रिम में  मिलनेवाला २.० लीटर ट्वीन टर्बो युनिट ४००० आरपीएम  पर २१६ बीएचपी और १५०० से २४०० आरपीएम पर  ४८० एनएम का  टॉर्क उत्पादित करता है , डिजल इंजन के दोनो वर्जन ८ स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.