देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अपनी बहुप्रतीक्षित तीन रो वाली एसयूवी Hyundai Alcazar को ऑफिशियल तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत १६.३० लाख रुये तय की गई है। वहीं इसके टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत १९.९९ लाख रुपये है। ह्यूंदै ने ने Alcazar एसयूवी की बुकिंग ऑफिशियल तौर पर पहले ही शुरू कर दी है। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक ह्यू्ंदै की डीलरशिप पर २५००० रुपये की राशि देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Alcazar को तीन वेरिएंट्स – Prestige (प्रेस्टीज), Platinum (प्लेटिनम) और Signature (सिग्नेचर) में उपलब्ध होगी। यह पेट्रोल और डीजल इंजनों में और ६ और ७-सीट लेआउट में पेश की जा रही है। अलकाजार ६ सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी। इसमें सिंगल-टोन रंग विकल्पों में फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, स्टाररी नाइट, टैगा ब्राउन, टाइटन ग्रे और टाइफून सिल्वर शामिल हैं। वहीं इसके डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ और टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक रूफ शामिल है।
क्रेटा पर आधारित, अलकाजार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इनमें पहला है तीसरा पीढ़ी की Nu 2-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा U2 १.५ -लीटर डीजल इंजन। इनमें पेट्रोल इंजन १५९ PS और १९१ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन ११५ PS और २५० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों की इंजन के साथ या तो ६-स्पीड मैनुअल या फिर ६-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। ह्यूंदै का दावा है कि ६-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट, खास तौर पर, सुपर फ्लैट टॉर्क कनवर्टर के कारण बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देगी। क्योंकि यह एक्सीलरेशन के दौरान होने वाले फ्यूल के नुकसान को कम करती है। कंपनी का दावा है कि नई अलकाजार एसयूवी सिर्फ १० सेकेंड में ० से १०० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें १०.२५ इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), एक्यूआई डिस्प्ले के साथ ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, रिट्रैक्टेबल कप-होल्डर और आईटी डिवाइस होल्डर के साथ फ्रंट रो सीटबैक टेबल, फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर, रियर विंडो सनशेड, वॉयस रिकॉग्निशन के साथ स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, सेंकड रो वन टच टिप और टम्बल सीट्स , ६४ कलर्स एम्बिएंट लाइटिंग, ८ वे पावर ड्राइवर सीट, ह्यूंदै ब्लू लिंक (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी) मिलती है। सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें ६ एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।