October 27, 2024
Jaguar Land Rover Defender 90 एसयुवी भारत में लॉन्च

Jaguar Land Rover Defender 90 एसयुवी भारत में लॉन्च

Jaguar Land Rover India ने  अपनी Defender 90 एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद अब भारत में Defender 90 की बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने भारत में Defender 90 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ७६.५७ लाख रुपये रखी है।  

इंजन और पावर कि बात करे तो डिफेंडर 90 एसयूवी तीन पावर ट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। २.०-लीटर पेट्रोल इंजन, जो कि २९६ hp (221 KW) की पावर और ४०० Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, ३.०-लीटर पेट्रोल इंजन, जिसमें ३९४ hp (294 KW) का पावर और ५५० Nm का टॉर्क जेनरेट होता है और ३.०-लीटर डीजल इंजन, जो २९६ hp (221 KW) का पावर और ६५० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

इनोवेटिव फ्रंट सेंट्रल जंप सीट की बदौलत डिफेंडर 90 में ग्राहकों को 6 सीट का स्पेस दिया गया है। इसमें 21वीं सदी की टेक्नोलॉजीज को अपनाया गया है। लैंड रोवर के पीवी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसमें एक सहज इंटरफेस और हमेशा रेस्पांस देने के लिए अपनी बैकअप बैटरी भी है। एडवांस-सॉफ्टवेयर ओवर-द-एयर अपडेट्स भी यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहक हर समय लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से फायदा उठा सकें, चाहे वह दुनिया में कहीं भी हों।

 टेरेन रेस्पॉन्स 2 सिस्टम में नया वेड प्रोग्राम भी शामिल है, जो पानी में ड्राइविंग करते समय सारे व्हीकल सिस्टम को इसके अनुकूल बनाने का फिर से जबरदस्त सहयोग देता है। 

न्यू डिफेंडर 90 कई मॉडलों में उपलब्ध है, जिसमें डिफेंडर, एक्स-डायनैमिक और डिफेंडर एक्स शामिल है। इसके अलावा डिफेंडर और एक्स-डायनैमिक एस, एसई और एचएसई स्पेसिफिकेशन पैक्स के साथ आएंगी। ग्राहक पहले लॉन्च की गई लैंडरोवर गाड़ियों की तुलना में डिफेंडर को और ज्यादा तरीके से अपनी पर्सनैलिटी के अनुकूल बनाने में सक्षम होंगे। इसके लिए चार एक्सेसरी पैक, द एक्सप्लोरर, एडवेंचर, कंट्री और अर्बन पैक दिए गए हैं, जो हर डिफेंडर को विशेष रूप से सिलेक्ट की गई एन्हैंसमेंट की रेंज के साथ एक अलग और स्पेशल करैक्टर देती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.