September 13, 2024

Jeep Commander New Teaser Video हुआ रिलीज

लग्जरी एसयूवी निर्माता कंपनी Jeep India भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय ५-सीटर एसयूवी Jeep Compass का ७-सीटर वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Jeep Compass के 7-सीटर वर्जन को ग्लोबल स्तर पर भी पेश किया जाएगा।

हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीजर जारी किया है। कंपनी के द्वारा जारी इसके लेटेस्ट टीजर वीडियो में इस कार के इंटीरियर की एक झलक मिलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें एक शानदार अपहोल्स्ट्री और एक परिचित डैशबोर्ड को एक साथ दिखाया गया है, जोकि मौजूदा जीप कम्पास की तरह दिखता है।

इसके अलावा इसमें १०.१ -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पैनोरमिक सनरूफ को भी देखा जा सकता है। इस कार में उसी डिजिटल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो जीप कम्पास फेसलिफ्ट में देखने को मिलते है। इसके अलावा जीप कमांडर में कई अन्य प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे।

जीप की नई तीन-रो एसयूवी को भारत में २-लीटर डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन दोनों के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन को रैंगलर अनलिमिटेड से लिया जा सकता है, जो कि २६८ बीएचपी पावर और ४०० एनएम टॉर्क प्रदान करता है, जबकि डीजल को मौजूदा कम्पास से लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.