अमेरिका की एसयूवी निर्माता कंपनी Jeep ने भारत में अपनी Jeep Compass का Night Eagle Edition लॉन्च कर दिया है। इस कार को २०.१४ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कि गई है। यह कार कंपनी की Longitude Variant पर आधारित है और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश कि गई है।
Compass Night Eagle के टॉप डीजल एटी 4X4 वैरिएंट की कीमत २३.३१ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन जीप के लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट से ४५,००० रुपये ज्यादा महंगी है। कंपनी ने नाईट ईगल एडिशन को ऑल ब्लैक वैरिएंट और डार्क थीम के साथ बाजार में उतारा है। बता दें कि जीप कंपास अन्य रंगों के साथ मैट ब्लैक फिनिश में उपलब्ध है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ८.४ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जिसके साथ लेटेस्ट यू कनेक्ट 5.0 सॉफ्टवेयर का अपडेट दिया जाएगा। कंपनी ने इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और अमेजन अलेक्सा का सपोर्ट भी दिया है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पेशल टेक्नो लेदर अपहोस्ट्री दी गई है और साथ ही इंटीरियर का कलर थीम ग्लॉसी ब्लैक टोन में दिया गया है। भारत में जीप कम्पास पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है और इस कार में भी दोनों का ऑप्सन दिया गया है।
पेट्रोल मॉडल में १.४ लीटर का टर्बो पेट्रोल बीएस6 इंजन लगाया गया है जो १६१ बीएचपी की पॉवर और २५० एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। वही जीप कम्पास नाइट ईगल के डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें २.० लीटर का बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है, यह इंजन १७० बीएचपी की पॉवर व ३५० न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। बता दें कि टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।