March 29, 2024
Kawasaki Ninja 300 BS6 जल्द होगी लॉन्च

Kawasaki Ninja 300 BS6 जल्द होगी लॉन्च

२०१८ में Kawasaki ने अपनी स्पोर्टी बाइक, Ninja 300 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी Ninja 300 के BS6 वर्जन को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक के कुछ कम्पोनेंट भारत में ही बना रही है जिससे बाइक की कीमत कम होगी। बाइक के हेडलाइट, बॉडी पैनल, ब्रेक, इलेक्ट्रिक केबल, टायर और इंजन के कुछ कम्पोनेंट को भारत में ही बनाया जाएगा जिसके कारण यह बाइक अब किफायती कीमत पर उपलब्ध होगी। बाइक में नए इंजन के साथ कई अन्य फीचर्स को जोड़ा जा रहा है, लेकिन बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।

कावासाकी निंजा 300 बीएस6 की बात करें तो इसमें २९६ सीसी का अपग्रेडेड पैरलल-ट्विन बीएस6 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन ३९ बीएचपी पॉवर के साथ २७ एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन पहले से अधिक रिफायन और हाई रेव होगा। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इस बाइक में ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा जो बाइक को बेहतर संतुलन के साथ अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

बाइक का कुल वजन १७९ किलोग्राम होने वाला है।निंजा 300 में १७ लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है जो बाइक पर लॉन्ग राइड को ध्यान में रख कर बनाया गया है। बाइक में एमआरएफ के टायर, कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, आगे २९०mm सिंगल डिस्क और पीछे २२०mm डिस्क ब्रेक लगाया जा रहा है।

कावासाकी ने निंजा 300 बीएस4 को २०१८ में २.९८ लाख रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि अब कंपनी कई कम्पोनेंट को देश में ही बना रही है, इसलिए कहा जा सकता है कि बीएस6 मॉडल की कीमत २.५ लाख रुपये के नजदीक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.