Kawasaki ZX-25R ,पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस की वजह से हजारों लोगों जान तो गई है, साथ ही इससे पूरी दुनिया के व्यवसायों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इस वायरस के संक्रमण के चलते कावासाकी ने अपनी बाइक निन्जा जेडएक्स-25आर का इंटरनेशनल लॉन्च स्थगित कर दिया है। कंपनी इस बाइक को आने वाली ४ अप्रैल २०२० को लॉन्च करने वाली थी।
फिलहाल अब इस बाइक को लॉन्च करने की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर में २५० सीसी का क्वाटर लीटर-४ सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इनलाइन-फोर मिल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन १७,००० आरपीएम तक जा सकता है।इसके अलावा निन्जा जेडएक्स-25आर कई नए इलेक्ट्रिक राइड फीचर्स के साथ आती है। इस फीचर्स में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (केटीआरसी), मल्टीपल पॉवर मोड और क्विकशिफ्टर शामिल है।