May 13, 2024

New Maruti Suzuki S-Presso CNG भारत में लॉन्च

Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-Presso CNG लॉन्च कर दी। Maruti Suzuki S-Presso CNG को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तभी से इस कार का इंतजार हो रहा था। Maruti S-Presso S-CNG की शुरुआती कीमत ४.८४ लाख रुपये है।

Maruti ने अपनी इस नई CNG कार को चार वेरियंट- LXi, LXi(O), VXi और VXi(O) में बाजार में उतारा है। मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज ३१.२ किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं, पहले से मौजूद पेट्रोल मॉडल की बात करें, तो इसके STD और LXi वेरियंट में २१.४ किलोमीटर और VXi और VXI+ वेरियंट में २१.७ किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में १.०-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी वेरियंट में कार में फैक्टी फिटेड सीएनजी किट दी गई है। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन ६७hp की पावर और ९०Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर यह इंजन ५८hp की पावर और ७८Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के सीएनजी मॉडल में सिर्फ ५-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

S-Presso CNG में फैक्ट्री फिटेड किट के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसमें वेरियंट के आधार पर पेट्रोल मॉडल वाले फीचर्स मिलेंगे। इस माइक्रो-एसयूवी में मिनी-कूपर से प्रेरित सर्कुलर सेंटर कंसोल, स्मार्टप्ले डॉक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर हैं। ऑप्शनल (O) वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.