निसान ने आखिरकार भारत में किक्स एसयूवी (Nissan Kicks) लॉन्च कर दि है। SUV की कीमत ९.५५ लाख रुपये से शुरू होती है और १४.६५ लाख रुपये तक जाती है। जो लोग कार आउटराइट खरीदना नहीं चाहते है, उन्हें यह कार ११ रुपये प्रति किलोमीटर के सब्सक्रिप्शन पैकेज पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। किक्स के चार अलग-अलग ट्रिम स्तर लॉन्च किए गए हैं – एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम +
स्टैंडर्ड फीचर्स में सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, पावर विंडो, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर विंग मिरर, रियर एसी वेंट, ब्लूटूथ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और AUX इनेबल साउंड सिस्टम चार स्पीकर्स के साथ हैं। किक्स १०६ एचपी, १.५ लीटर पेट्रोल या ११० एचपी १.५ लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश कि जाएगी। जहां पेट्रोल इंजन को ५-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में रखा जाएगा, वहीं डीजल वर्जन में ६स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।