March 29, 2024
अक्टूबर २०१८ में लॉन्च होनेवाली बाइक्स (October 2018 BIkes Launch)

अक्टूबर २०१८ में लॉन्च होनेवाली बाइक्स

हार्ली डेविडसन फोर्टी-एट स्पेशल

अमेरिकन कंपनी हार्ली डेविडसन अपनी नई बाइक हार्ली डेविडसन फोर्टी-एट स्पेशल को जल्द ही लॉन्च करेगी।

October 2018 BIkes Launch

इंजन की बात करे तो इसमें एयर कुल्ड, वी ट्वीन, १२०२ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ५ स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हार्ली डेविडसन फोर्टी-एट स्पेशल ३५०० आरपीएम पर ९६ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। यह २०.४ किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है। हार्ली डेविडसन फोर्टी-एट स्पेशल की अनुमानित किमत ११.५०लाख रुपये है।

हार्ली डेविडसन आयन 1200

अमेरिकन कंपनी हार्ली डेविडसन अपनी बाइक हार्ली डेविडसन आयन 1200 को जल्द ही लॉन्च करेगी।

इंजन की बात करे तो इसमें एयर कुल्ड, वी ट्वीन, १२०२ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ५ स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हार्ली डेविडसन हार्ली डेविडसन आयन 1200 ३५०० आरपीएम पर ९६ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। यह २०.४ किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है। हार्ली डेविडसन आयन 1200 की अनुमानित किमत १० लाख रुपये है।

SWM सुपरड्यूल T

SWM सुपरड्यूल T यह बाइक २०१८ में लांच की जा सकती है।

इंजन की बात करे तो इसमें ४ स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, डीओएचसी, ६००सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ६ स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें SWM सुपरड्यूल T ५७.१० पीएस पावर और ५३.५ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। SWM सुपरड्यूल T की अनुमानित किमत ४ लाख रुपये है।

ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट

ब्रिटीश बाइक निर्माता ट्रायंफ टाइगर अपनी बाइक ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट को जल्द ही लॉन्च करेगी।

इंजन की बात करे तो इसमें ४ स्ट्रोक, ट्रांसवर्स, ३ सिलेंडर, डीओएचसी, १०५० सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ६ स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट ९४०० आरपीएम पर १२१.३ बीएचपी पावर और ४३० आरपीएम पर १०४.३ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट की अनुमानित किमत ११.२२ लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.