भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्रीअभी भी बहुत ही नवजात अवस्था में है, लेकिन इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में से एक, ओकिनावा (Okinawa i-Praise) ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कि है, जिसकी कीमत १.१५ लाख रुपये है। ओकिनावा i-Praise,पहले से ही लगभग ४५० ऍडव्हान्स बुकिंग प्राप्त कर चुकी है।
लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि इसके पहले ग्राहकों में भारतीय नौसेना है। जब सिंगल चार्ज पर i-Praise १६० – १८० किमी रेंज की बात आती है। पूरी तरह से बैटरी चार्ज करने में लगभग इसे २-३ घंटे लगते है। स्कूटर का वजन अपनी श्रेणी के अन्य सभी वाहनों की तुलना में लगभग २०-३० प्रतिशत कम है।