May 19, 2024
Okinawa Scooter Launch Plans: अगले साल लाॅन्च करेगी ४ नए इलेक्ट्रिक व्हेइकल

Okinawa Scooter Launch Plans: अगले साल लाॅन्च करेगी ४ नए इलेक्ट्रिक व्हेइकल

Okinawa Scooter Launch अगले साल चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल कुछ ऐसे स्कूटरों को उतार सकती है जिनके लॉन्च की काफी लंबे समय से तैयारी चल रही थी।

कंपनी ने इस साल के दिल्ली ऑटो एक्सपो में कई मॉडलों को पेश किया था जिसमे ओकिनावा क्रूजर मैक्सी स्कूटर और ओकी100 इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल था। दो अन्य मॉडलों में व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए एक स्कूटर और एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर को शामिल किया गया है। एक बयान में ओकिनावा ने बताया है कि कंपनी बिजनेस-टू-बिजनेस मॉडलों पर भी काम कर रही है।

ऐसे स्कूटरों को खासतौर पर डिलीवरी पार्टनर, राइड शेयरिंग, रेंटल आदि के लिए तैयार किया जाएगा।आने वाले स्कूटरों में कुछ मॉडल सामान्य ग्राहकों के लिए भी डिजाइन किये जा रहे हैं। इस सिरीज में कंपनी की बहुप्रतीक्षित मैक्सी स्कूटर शामिल है। यह स्कूटर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतारी जाएंगी जो सामान्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले कहीं अधिक रेंज और परफॉरमेंस प्रदान करेंगी। ओकिनावा ने बताया है कि इलेक्ट्रिक बाइक ओकी100 की क्षमता १५० सीसी के बाइक के समान है।

यह बाइक रिवोल्ट आरवी 400 को टक्कर दे सकती है, वहीं इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर अन्य कंपनियों की परफॉरमेंस स्कूटरों को टक्कर देगी। हाल ही में ओकिनावा ने एसिड बैटरी वाले मॉडलों को बंद करने की घोषणा की है। अब कंपनी केवल लिथियम आयन वाले मॉडलों की बिक्री करेगी। कंपनी ने कहा कि समय के साथ तकनीक में बेहतरी आई है और अब लीड एसिड बैटरी का उपयोग बंद हो गया है।

लीड एसिड की जगह लिथियम आयन बैटरी तकनीक रूप से अधिक एडवांस और उपयोग में आसान होती हैं। ओकिनावा ने पिछले महीने ही टू-व्हीलर एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरूआत की है। इसके तहत कंपनी पुराने टू-व्हीलर पेट्रोल वाहनों को खरीदेगी और इसके बदले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट देगी। इस ऑफर की शुरुआत अहमदाबाद, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर और पुणे में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.