March 29, 2024
Renault Kwid Neotech Edition ड्युल टोन भारत में लॉन्च

Renault Kwid Neotech Edition ड्युल टोन भारत में लॉन्च

Renault India ने भारत में अपने पॉप्युलर कार सेगमेंट Kwid के नए वर्जन Kwid Neotech Edition लॉन्च कर दिया, जो कि डुअल टोन के साथ है। कंपनी ने Renault Kwid Neotech Edition ४.२९ लाख रुपये में लॉन्च की है। वहीं, इसके एएमटी स्ट्रीम की कीमत 4.83 रुपये है।

क्विड की अब तक ३.५ लाख यूनिट बिक चुकी है, इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने क्विड का नया एडिशन बाजार में उतारा है, जो लुक के मामले में मौजूदा क्विड से बेहतर है। क्विड सेगमेंट की नई कार यानी क्विड नियोटेक एडिशन की कीमत पुरानी कार से करीब ३०००० रुपये ज्यादा है। इस लिमिटेड एडिशन कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर पर खास जोर दिया गया है और डुअल टोन कलर की वजह से यह बेहद आकर्षक दिखती है। कंपनी ने यूथ की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस कार का लुक बेहतर करने की कोशिश की है।  

इंजन की बात करें तो यह पेट्रोल इंजन में ०.८ लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) 1.0 लीटर एमटी के साथ ही १.० लीटर एएमटी ऑप्शन के साथ है। ७९९ सीसी वाला ०.८ लीटर इंजन ५ गियरबॉक्स के साथ है, जो ५३ बीएचपी पावर और ७२ एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं ९९९ सीसी वाला १.० लीटर पेट्रोल इंजन ५ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है, जो ६७ बीएचपी पावर के साथ ९१ एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 

फीचर्स की बात करें तो इस कार में ८ इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, पावर सॉकेट, ड्राइवर साइड एयरबैग समेत अन्य खासियत हैं. रेनॉ क्विड की टक्कर मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी एसप्रेसो और डैटसन रेडी गो जैसी कार से है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.