September 9, 2024
Renault Kwid RXL Variant BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च

Renault Kwid RXL Variant BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च

Renault Kwid के New Variant RXL को १.० -लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। यह १.०-लीटर इंजन के साथ आने वाला Kwid का सबसे सस्ता वेरियंट है। Renault Kwid  ने १ लीटर इंजन के साथ नया RXL (Renault Kwid RXL 1.0-litre) वेरियंट लॉन्च किया है।

यह १-लीटर इंजन वाली Kwid का सबसे सस्ता वेरियंट है। इस नए वेरियंट के साथ मैन्युअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। Renault Kwid के नए वेरियंट के मैन्युअल मॉडल की कीमत ४.१६ लाख और एएमटी की ४.८८ लाख रुपये है।

इसमें १.० -लीटर, ३-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ६७ bhp की पावर और ९१Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ५-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। बता दें कि अभी तक यह इंजन सिर्फ क्विड के टॉप वेरियंट्स RXT और CLIMBER में मिलता था।क्विड में इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं।

दूसरा ०.८-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह ५३ bhp की पावर और ७२ Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। १.०-लीटर इंजन वाले नए RXL वेरियंट में सिंगल-डिन ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, स्प्लिट हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प एलिमेंट, रूफ स्पॉइलर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और इंटरनली अजस्टेबल मिरर्स जैसे फीचर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.