सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी १५५ सीसी क्रूजर मोटरसाइकल सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। इस बाइक को १.२० लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे BS6 में अपग्रेड किया गया है। इस बाइक का BS6 वर्जन BS4 की तुलना में १२,००० रुपये महंगा है।नई Intruder में पहले की ही तरह १५९.९ सीसी, ४ स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो अब १३.४ hp पावर और १३.८ Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।