Force Motors अपनी नई ऑफरोडर कार BS6 Gurkha को इस साल जून कर भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो २०२० में भी प्रदर्शित किया था। गुरखा के फिचर्स की बात करें तो इसमें आरामदायक फीचर्स जैसे पॉवर विन्डो और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम दिया जा सकता है। नई गुरखा में जरूरी मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरखा को २.६-लीटर बीएस6 डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह इंजन ८८ बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। इसके साथ ही इस कार को फोर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हांलाकि यह बातें भी सामने आ रही है कि बाद में इस ऑफरोडर को २.२-लीटर इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। कंपनी इस कार के टू-व्हील ड्राइव वैरिएंट को भी बाजार में ला सकती है।