फोर्स मोटर्स ने लॉन्च के करीब एक महीने बाद अपनी नई गुरखा (2021 Force Gurkha) एसयूवी को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। Mahindra Thar SUV को टक्कर देने वाली नई गुरखा की डिलीवरी देश भर में कई जगहों पर सोमवार से शुरू की गई है। 2021 फोर्स गुरखा को पिछले महीने के अंत में 13.59 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
नई जनरेशन की फोर्स गुरखा में नए डिजाइन का सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट और एलईडी स्टॉप लाइट दिया गया है। इसमें नया फ्रंट बंपर दिया गया है जिसपर बड़े अक्षरों में गुरखा लिखा हुआ है। इसके अलावा बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और हैलोजन फॉग लैम्प्स मिलते हैं।
2021 फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर 4-सिलेंडर बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट से जुड़ा है। यह इंजन अधिकतम 90 Bhp की पॉवर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।