Tata Safari के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत में 7000 रुपये की बढोतरी कि गई है, कंपनी इस एसयूवी को कुल छह वैरिएंट XE, XM, XT, XT Plus, XZ, XZ Plus में उपलब्ध कराया गया है। सके एक्सटीए वैरिएंट की कीमत में 7000 रुपये व एक्सएमए व एक्सजेडए की कीमत में 3000 रुपये की बढोतरी कि गई है। इसके मैन्युअल वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं सफारी के बाकी ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत में 2000 रुपये का इजाफा किया गया है. टाटा मोटर्स ने कीमत वृद्धि के पीछे का कारण नहीं बताया है, कंपनी ने इस एसयूवी को दो स्पेशल एडिशन एडवेंचर व गोल्ड में उपलब्ध कराया गया है। इस एसयूवी को 14.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है तथा बिक्री के लिहाज से अपने वैरिएंट में यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।