टाटा ने टिगोर फेसलिफ्ट (Tata Tigor Facelift) पेट्रोल वर्जन ५.२० लाख रुपये और डीजल वर्जन ७.३८ लाख रुपये की शुरुवाती किमत में लॉन्च किया है। डिजाइन के अनुसार, कार में कई बदलाव हुए है।
उनमें से सबसे महत्वपूर्ण, हेडलाइट्स में स्क्वेर क्रोम इनसर्टस, क्लीअर ग्लास, टेललाइट्स और शार्क फिन एंटीना है। फ्रंट बम्पर, फॉग लैंप हाऊसिंग और ग्रिल में भी बदलाव किए गए है।
टिगोर लाइनअप में एक नया XZ+ एडिशन जोड़ा गया है। यह एक टॉप स्पेक वर्जन होगा जिसमें फॉक्स लेदर अपहोलस्टरी, ड्राइवर साइड-सीट हाइट एडजेस्ट, पॉवर- फोल्डिंग विंग मिरर, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और शार्क फिन एंटीना शामिल होगा। फेसलिफ्टेड टिगोर में कोई मैन्युअल बदलाव नही किए गए है।