Toyota ने भारत में अपने एंट्री लेवल सेडान Yaris BS6 मॉडल को २०२० में लॉन्च कर सकती है। Yaris के इंजन को BS6 में अपडेट करने के अलावा और कोई तकनिकी बदलाव नहीं किया जाएगा।
बीएस-6 वेरिएंट की कीमत में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इस कार की शुरुआती कीमत ८.७६ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यारिस को 7 वेरिएंट और दो इंजन विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा।
यारिस के इंजन को बीएस-6 में अपडेट करने के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। सभी वेरिएंट में वर्तमान मॉडलों में दिया जाने वाला १.५ -लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो १०७ बीएचपी की पॉवर १४० न्यूटन मीटर टॉर्क देता है।कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ७ एयरबैग, एबीएस के साथ एबीडी, रियर पार्किंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। यारिस के टॉप वेरिएंट, वीएक्स की शुरुआती कीमत 12.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
वहीं टोयोटा यारिस बीएस-6 के मैन्युअल बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत८.७६ लाख रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत ९.४६लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।