September 9, 2024
2021 TVS Apache RR310 जल्द हि होगी लॉन्च

2021 TVS Apache RR310 जल्द हि होगी लॉन्च

TVS Motor Company अपने लाइनअप में मौजूद सबसे बड़ी बाइक TVS Apache RR 310 के नए वर्जन को लॉन्च करने वाली है। नई 2021 TVS Apache RR 310 में कई बदलाव करने वाली है। Apache RR 310 पर मिशेलिन रोड 5 टायरों का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से इसकी हैंडलिंग काफी बेहतर हो गई थी। लेकिन इसे देखते हुए कि पिछले मिशेलिन पायलट स्पोर्ट्स की तुलना में ग्रिपियर और ज्यादा कॉन्फिडेंस प्रदान करते थे।

अब माना जा रहा है कि 2021 Apache RR 310 में TVS Protorq Extreme रेडियल्स टायर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 2021 Apache RTR 200 4V की तरह, नई Apache RR 310 में प्रीलोड-एडजस्टेबल या पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट यूएसडी फोर्क मिल सकता है।

इसके अलावा ज्यादा पावर डिलीवरी के लिए इंजन को दोबारा ट्यून किया जा सकता है और थोड़ा ज्यादा रिफाइन किया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा समय में Apache RR 310 में ३१२ .७सीसी रिवर्स-इंक्लाइन, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके इंजन को बीएमडब्ल्यू मोटोराड द्वारा विकसित किया गया है। यह इंजन 34 बीएचपी की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। Apache RR 310 में चार राइडिंग मोड्स- ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.