September 9, 2024
TVS Ntorq 125 Race XP हुई भारत में लॉन्च

TVS Ntorq 125 Race XP हुई भारत में लॉन्च

TVS Motor Company ने भारतीय बाजार में नई Ntorq 125 Race XP स्कूटर को लॉन्च किया है। नई टेक्नोलॉजी से लैस इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ८३,२७५रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने नए स्कूटर को ट्राई-कलर पेंट स्कीम के साथ पेश किया है।

इस दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता का कहना है कि, Ntorq 125 Race XP को स्कूटर के स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए इसमें एक रेस-प्रेरित बॉडी डीकल मिलता है। इसके साथ ही इसमें दिए गए स्पोर्टी रेड व्हील्स भी नए स्कूटर के लुक को और शानदार बनाते हैं।  टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी स्कूटर में एक अपडेटेड Smartxonnect (स्मार्टक्सोनेक्ट) कनेक्टिविटी फीचर और डुअल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

स्मार्टक्सोनेक्ट एक खास ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे एक विशेष TVS कनेक्ट मोबाइल एप के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयट और एपल दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।  टीवीएस का दावा है कि नए स्कूटर के स्मार्टक्सोनेक्ट सिस्टम में अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फीचर है। इसमें मोड चेंज, नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और डू नॉट डिस्टर्ब जैसे कई कनेक्टिविटी फंक्शन शामिल हैं। खास बात यह है कि इस स्कूटर को १५ विभिन्न वॉयस कमांड दिए जा सकते हैं।

जिसके जरिए राइडर सिर्फ बोलकर इसके फीचर्स को चालू और बंद कर सकता है। टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का नेविगेशन फंक्शन में ‘सेव एड्रेस’ जैसा फीचर भी मिलता है।  टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी स्कूटर में रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) टेक्नोलॉजी के साथ १२५cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलना जारी है। यह इंजन १०.२ PS का पावर और १०.८ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह ९८ किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।

इसे अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्कूटर होने का दावा किया जा रहा है।   यह स्कूटर दो अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें रेस मोड और स्ट्रीट मोड शामिल हैं।

रेस मोड में यह स्कूटर अधिकतम ९८ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, इसका स्ट्रीट मोड शहरी क्षेत्र में ड्राइविंग के लिए बेहतर है। कंपनी का दावा है कि स्ट्रीट मोड में Ntorq 125 Race XP स्कूटर का माइलेज बढ़ जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.