September 9, 2024
TVS Raider भारत में ७७,५०० रुपये में हुई लॉन्च

TVS Raider भारत में ७७,५०० रुपये में हुई लॉन्च

TVS Raider को ७७,५०० रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे ३ वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। TVS Raider में चार रंग विकल्प भी दिया गया है, इसमें 125सीसी का इंजन लगाया गया है और इस छोटी बाइक को ढेर सारे फीचर्स और इनस्ट्रूमेंट के साथ उपलब्ध कराया गया है, इसके टॉप मॉडल में स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को भी दिया गया है।

टीवीएस ने रेडर को आधुनिक डिजाईन दिया गया है जो कि युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके सामने हिस्से में हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी एलईडी लाइटिंग व स्प्लिट एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसके पीछे में एलईडी टेललाइट दिया गया है।

अन्य फीचर्स १० लीटर का फ्यूल टैंक सिंगल पीस हैंडलबार डुअल टोन वाला सामने का मडगार्ड क्रैश प्रोटेक्टर इंजन सम्प गार्ड स्प्लिट सीट ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट, साड़ी गार्ड, १७ इंच के पहिये,हैलोजन टर्न सिग्नल इंडिकेटर शामिल है। टीवीएस रेडर में एयर/आयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, १२४.८ सीसी इंजन लगाया गया है जिसे ५ स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके इंजन को स्टार्टर जनरेटर से जोड़ा गया है और वन टच स्टार्ट के साथ आता है और बेहतर माइलेज के लिए आइडल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक में अपने सेगमेंट में पहली बार दो राइड मोड़ ईको व स्पोर्ट दिया गया है, जिसे बाइक के स्विच गियर का उपयोग करके बदला जा सकता है। यह ७,५०० आरपीएम पर ११२ bhp कि पावर और ६००० आरपीएम पर ११२ एनएम का टॉर्क उत्पादित करती है। यह ६७ किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है, इसकी टॉर स्पीड ९९ किलोमीटर प्रतिघंटे कि है, पावर मोड में ईको मोड के मुकाबले टॉप स्पीड १० प्रतिशत तक बढ़ जाती है । हालांकि ईको मोड में स्टॉप/स्टार्ट फंक्शन मिलता है और माइलेज ३ प्रतिशत तक बेहतर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.