जैगुआर की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रॉडक्शन जैगुआर आई-पेस को एक लाइव ब्रॉडकास्ट में प्रदर्शित किया गया है। दुनिया के मोस्ट एडवांस्ड ईवी प्रॉडक्शन प्लांट मे इसे बनाया जाएगा।
कार की डिजाइनिंग की बात करें तो देखने में यह कार जैगुआर की दूसरी कारों की तरह ही खूबसूरत और स्टाइलिश है। इसमें एलईडी हैडलैंप, हनीकॉम्ब पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल है। जैगुआर आई-पेस सबसे एडवांस्ड ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है। यह कार ० से १०० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ ४.८ सेकंड में पोहचती है। इस कार में ९० किलो वॉट लीथियम-आयन बैटरी है।
अमेरिका में डिज़ाइन कि गई, आई-पेस अपनी कॉन्सेप्ट कार की तरह दिखती है, और इसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीर्चस है। कार के एसई और एचएसई वेरिएंट भी होंगे। फिलहाल भारत में इस कार की लॉन्च के बारे मे हमे कोई जानकारी नहीं है।