May 14, 2024
Range Rover Velar SUV कि भारत में हुई एंट्री

Range Rover Velar SUV कि भारत में हुई एंट्री

Jaguar Land Rover ने भारत में  Range Rover Velar की डिलीवरी को शुरू कर दिया है. न्यू वेलार में इंजीनियम २.० लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन्स पर उपलब्ध है.  पेट्रोल इंजन १८ किलोवॉट की पावर और ३६५ एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और डीजल इंजन १५० किलोवॉट और ४३० एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

बता दें कि भारत में वेलार की एक्सशोरूम कीमत ७९.८७ लाख रुपये तय की गई है  सभी तरह की सड़कों के लिए न्यू रेंज रोवर वेलार ऑनव्हील ड्राइविंग की क्षमता बेमिसाल है. इस कार में शानदार डिजाइन के साथ साथ इंडेलिजेंट टेक्नोलॉजी का मिश्रण दिया गया है.नए रेंज की वेलार नेक्सट जनरेशन के ४ सिलेंडर इंजेनियम डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. नए वेलार में 3D सराउंट कैमरा दिया गया है.

साथ ही PM 2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयनाइजेशन की तकनीक भी इसमे लैस है.भारतीय बाजार में रेंज रोवर वेलार की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत ७९.८७ लाख रूपये रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.