October 25, 2024
Jaguar I-Pace Electric Car भारत में हुई लॉन्च

Jaguar I-Pace Electric Car भारत में हुई लॉन्च

Jaguar I-Pace Electric Car को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे १.०५ करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है।  Jaguar I-Pace  को तीन वैरिएंट एस, एसई व एचएसई में लाया गया है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत १.१२ करोड़ रुपये रखी गयी है। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र में प्रवेश किया है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का तेजी से बढ़ रही है और वर्तमान लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सिर्फ मर्सिडीज की ईक्यूसी उपलब्ध है, अब बाजार में जगुआर आई-पेस इसे टक्कर देने वाली है। जगुआर १९ शहरों में मौजूद अपने २२ डीलरशिप को इलेक्ट्रिक कार के अनुसार तैयार कर रही है।

जगुआर आई-पेस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2018 में लाया गया था, यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसकी बुकिंग जनवरी में ही शुरू की गयी थी, अब जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि इस कार के 200 प्रोटोटाइप को 10 लाख 50 हजार किलोमीटर चला कर टेस्ट किया गया है।बात करें डिजाईन की तो जगुआर आई-पेस में स्लोपिंग रूफ, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ओआरवीएम पर टर्न लाइट इंडिकेटर, बड़ा एयर इन्टेक डैम, ड्यूल टोन अलॉय व्हील समेत कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार में ८ तरह से एडजस्ट होने वाले स्पोर्ट्स सीट, 380 वाट मेरीडियन साउंड सिस्टम, 3डी सराउंड कैमरा, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, एनिमेटेड डायरेक्शनल इंडिकेटर, हेड्स उप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इंजन की बात करें तो जगुआर आई-पेस का इलेक्ट्रिक मोटर ३५९ बीएचपी पॉवर और ६९६ न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 4-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। यह कार केवल ४.८ सेकेंड में ० से१०० किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फुल चार्ज पर यह कार ४८० किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.