जॅग्वार ने एफ-पेस एसयुवी का पेट्रोल (Jaguar F-Pace Petrol) वर्जन ६३.१७ लाख रुपये में लॉन्च किया है। कार प्रेस्टिज वेरिएंट में लॉन्च कि गई है, जिसे अॅडिशनल फीचर्स भी मिलेंगें जैसे की इलूमनेटेड मेटल ट्रेड प्लेट्स, पावर सिट्स के लिए क्रोम स्विचेस्, स्वेड क्लॉथ हेडलाइनर और ब्राईट मेटल पेडलस्।
कार इंजन को नियंत्रित करने वाली पेट्रोल इंजन २.० लीटर, चार-सिलेंडर, इंजेनियम टर्बो युनिट है, जो २४६ एचपी पीक पावर और ३६९ एनएम टोक़ का उत्पादन करती है। इंजन ८-स्पीड ऑटोमॅटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलकर आती है जो कि कार के डीजल वर्जन में मिलती है।