BS6 Nissan Kicks भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इसके डीटेल शेयर किए हैं। कंपनी ने कहा है कि 2020 Nissan Kicks अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन के साथ आएगी। इसमें नया १.३-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन को ऑटो एक्सपो में रेनॉ डस्टर के साथ शोकेस किया गया था।
बीएस6 निसान किक्स में मिलने वाला नया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन १५४ bhp का पावर और २५४ Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आने वाली किक्स देश में मौजूद सबसे पावरफुल मिड-साइज एसयूवी होगी। यह इंजन अडवांस्ड ८-स्टेप CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। नए १.३ -लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Daimler और Nissan-Renault ने मिलकर बनाया है। यह इंजन (ज्यादा पावर के साथ) मर्सेडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कुछ ग्लोबल मॉडल्स में भी दिया गया है। यह इंजन एसयूवी के टॉप वेरियंट्स में मिलेगा। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में मौजूदा मॉडल की तरह 106bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। बीएस6 किक्स सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी।फिचर्स कि बात करे तो निसान किक्स टर्बो में ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।