Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे ५५,४९४ रुपये की कीमत पर लाया गया है।Bajaj CT110X , सीटी पोर्टफोलियो का टॉप एंड वैरिएंट है जो कि चौड़े टैंक, चाइल्ड फूटहोल्ड, डुअल टेक्सचर व डुअल स्टिचड प्रीमियम सीट के साथ आता है, इस बाइक को चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।
Bajaj CT110X में चौड़ा क्रॉस सेक्शन, राउंड हेडलाइट, आल ब्लैक वाईजर दिया गया है। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसमें कई बदलाव किये गये हैं, राइडिंग के दौरान सेफ्टी व कम्फर्ट के लिए मोटा क्रैश गार्ड दिया गया है, इसमें रियर कैरियर भी दिया गया है जो ७ किलोग्राम का वजन उठा सकता है।
इसमें सेमी नौबी टायर, स्क्वेयर ट्यूब, सेमी डबल क्रेडल फ्रेम दिए गये हैं। कंपनी ने इस बाइक को देशभर के डीलरशिप में उपलब्ध करा दिया है। इसमें १७० मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है, साथ ही इसके व्हीलबेस को १२८५ मिमी का रखा गया है। इसमें एक सिम्पल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दो डायल के साथ दिया गया है, जिसमें स्पीड, किमी व फ्यूल गौज को देखा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्टर सिस्टम दिया गया है, वहीं इसका इंजन ९.४१ बीएचपी की पॉवर व ८.४५ एनएम का टार्क प्रदान करता है। इंजन सेटअप को ब्लैक में रखा गया है और इंजन गार्ड, क्रैश गार्ड को मैट ग्रे रंग में रखा गया है।