इटली की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Piaggio अपने नए SXR सीरीज के 125 cc मैक्सी-स्कूटर Aprilia SXR 125 को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। पियाजियो ने Aprilia SXR 125 स्कूटर का उत्पादन शुरू कर दिया है और इसके साथ ही इसकी प्री-बुकिंग कुछ दिनों पहले शुरू कर दी थी। इससे पहले पियाजियो ने भारत में SXR 160 को लॉन्च किया था और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। नए SXR 125 में अप्रिलिया की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है और यह उसी डिजाइन और स्टाइल को आगे बढ़ाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक आकर्षक लुक और डिजाइन वाले पियाजियो के नए स्कूटर Aprilia SXR 125 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत १.१६ लाख रुपये हो सकती है। यानी यह स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 की तुलना में ९००० रुपये सस्ती होगी। अप्रैलिया एसएक्सआर 125 का उत्पादन महाराष्ट्र में कंपनी की बारामती प्लांट में किया जा रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
लुक और डिजाइन के लिहाज से Aprilia SXR 125 एक मैक्सी स्कूटर जैसी है और यह पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी की 160cc स्कूटर SXR 160 जैसी दिखती है। हालांकि इंजन के मामले में यह कंपनी की मौजूदा 125cc स्कूटर्स SR 125 और Storm 125 जैसा होगा। SXR 125 में १२५ cc बीएस-6 इमिशन नॉर्म वाला, तीन-वाल्व फ्यूल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन टेक्नोलॉजी वाला इंजन मिल सकता है। यह इंजन ९ hp की पावर और ९ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Aprilia SXR 125 को Aprilia SXR 160 मैक्सी स्कूटर का १२५ सीसी वर्जन कहा जा सकता है।
एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर में जो फीचर्स हैं, वही एसएक्सआर 125 में भी मिलने की उम्मीद है। इस स्कूटर में कई फीचर्स मिलते हैं। जिसमें रैप-अराउंड एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, लंबी, बड़ी और आरामदायक सीट, फुल डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी ऑप्शन, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। नए SXR 125 को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें मैट ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट, मैट ब्लू और ग्लॉसी रेड रंग शामिल हैं।