October 25, 2024
Kia India undertakes ब्रॅंड रिलॉन्च नए लोगो के साथ

Kia India undertakes ब्रॅंड रिलॉन्च नए लोगो के साथ

दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Kia ने अपने Kia India  के  ब्रांड   को भारत में अपने ब्रांड को दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की। दक्षिण कोरिया के बाहर भारत पहला देश है जहां किया का Brand Relaunch हो रहा है। कंपनी ने साथ ही अपना कॉर्पोरेट नाम किया मोटर्स इंडिया से बदलकर ‘किया इंडिया’ कर दिया है।

नए लोगो वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस (Seltos) और सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सोनेट (Sonet) को मई २०२१ के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च कि जाएगी। किया इंडिया के एमडी एवं सीईओ कूख्यून शिम ने किया के नए लोगो को लॉन्च किया। कंपनी ने किया मोटर्स इंडिया में से मोटर्स को हटा कर इसका नाम किया इंडिया कर दिया है। साथ ही कंपनी ने नया ब्रांड स्लोगन Movement that inspires लॉन्च किया है। किया इंडिया ने अनंतपुर स्थित अपने  एडव्हानस प्रोडक्शन की क्षमता का पूरा उपयोग करने का लक्ष्य रखा है ताकि प्रॉडक्शन में तेजी लाई जा सके और ग्राहकों को जल्दी डिलीवरी की जा सके।

किया इंडिया ने कम समय में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस ब्रांड ने नए प्रोडक्‍ट सेगमेंट्स बनाए हैं और ग्राहकों की बढ़ती आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए इनोवेशन के साथ टेक्‍नोलॉजी का सहारा लिया है। किया ने भारत में कनेक्‍टेड कार टेक्‍नोलॉजी को लीड किया है और आज यह ब्रांड देश में कनेक्‍टेड एसयूवी का लीडर है। किया भारत में  २,५०,००० गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा सबसे जल्दी छूने वाली कंपनी है। एडव्हान्स टेक्‍नोलॉजी और दमदार डिजाइन के दम पर कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.