Bajaj Auto ने भारत में BS6 रेंज की सवारी और कार्गो Three Wheeler को लॉन्च कर दिया है। इन थ्री-व्हीलर कमर्शियल रेंज में आरई पैसेंजर, मैक्सिमा पैसेंजर और मैक्सिमा कार्गो शामिल हैं।थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बीएस6 वाहनों के लॉन्च के साथ बजाज ऑटो ने अपने सभी वाहनों को बीएस6 में उतार दिया है। बीएस6 अनुपालन के लिए वाहनों में कैटेलिटिक कनवर्टर लगाया गया है।
बजाज आरई ऑटो के सभी 236 सीसी मॉडलों में फ्यूल इंजन लगाया गया है। बजाज आरई सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल मॉडलों में उपलब्ध है।मैक्सिमा पैसेंजर और मैक्सिमा कार्गो में बीएस6 कंप्लेंट का 470 सीसी डीजल इंजन लगाया गया है। कंपनी सभी मॉडलों पर तीन सर्विसिंग मुफ्त दे रही है जिसमे लेबर, फिटर और ऑयल चार्ज भी फ्री है।