New Hyundai Creta भारत में लॉन्च कर दि गई है, इसे ९.९९ लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कि गई है। नई जनरेशन क्रेटा को कई अपडेट व बदलावों के साथ लाया गया है।नई हुंडई क्रेटा को ५ वैरिएंट में लाया गया है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत १७.२० लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। कंपनी ने इसके डिजाइन को पहले से बेहतर किया है, साथ ही नए बीएस6 अनुसरित इंजन विकल्प दिए गए है।
हुंडई क्रेटा के डिजाइन को अपडेट किया गया है, इसके सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल लगाया गया है तथा इसके दोनों ओर स्प्लिट एलईडी हेडलैंप दिए गए है, इसमें एलईडी डीआरएल भी जुड़ा हुआ है।नई हुंडई क्रेटा में पीछे में एलईडी टेल लाइट दिए गए है। इसके नए व्हील आर्क और भी शानदार लगते है तथा इसमें नए अलॉय व्हील भी लगाए गए है। यह एसयूवी पहले से दमदार लगता है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा में मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, १०.२५ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ तथा कंपनी की कनेक्टेड तकनीक ब्लू लिंक भी दी गयी है। २०२० हुंडई क्रेटा को तीन इंजन विकल्प १.५ लीटर पेट्रोल,१.४ लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया गया है, सभी इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है। इसके साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक व 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।नई हुंडई क्रेटा बाजार में किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर के कुछ वैरिएंट को टक्कर देने वाली है।