April 24, 2024
Citroen C5 Aircross SUV भारत में हुई लॉन्च

Citroen C5 Aircross SUV भारत में हुई लॉन्च

Citroen C5 Aircross SUV भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत २९.९० लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर ३१.९० लाख रुपये तक जाती है। फ्रांस की कार निर्माता Citroen भारतीय बाजार में इसकी बिक्री कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए करेगी। वहीं, इसकी असेंबलिंग कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में होगी। कंपनी ने Citroen C5 Aircross की प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक ५०,०००रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।

Citroen की कारें अपनी डिजाइन के लिए पहचानी जाती हैं। C5 Aircross में बोल्ड और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें Citroen सिग्नेचर ग्रिल के साथ मैट ब्लैक फिनिश और क्रोम पर ब्रांड की फिनिश दी गई है। इसके रियर में रग्ड बंपर और रैपअराउंड टेल लाइट्स दिए गए हैं, जिसमें सिग्नेचर एलईडी ट्रिटमेट की गई है। भारत में यह एसयूवी 7 कॉम्बीनेशन में लॉन्च हुई है। इनमें ४ बॉडी कलर और ३ बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं।

इंजन कि बात करे तो इसमें पावर के लिए २-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन १७५ bhp की मैक्सिमम पावर और ४०० Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ८-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने केवल इसका डीजल मॉडल उतारा है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.