Hyundai Aura की कीमत में ४,२४० रुपये की बढोतरी Price Hike हुई है , कंपनी की इस कार की कीमत जनवरी में बढ़ाई गयी थी। Hyundai Aura की इस कीमत वृद्धि के साथ इस मॉडल में इस बार कई नए फीचर्स जोड़े गये हैं तो कई फीचर्स हटाए भी गये हैं Hyundai Aura के सभी वैरिएंट के दाम बढ़ाये गये हैं। हुंडई औरा की यह नई कीमत अब से प्रभावी हो गयी है। इस साल Hyundai Aura की कीमत दोबारा बढ़ाई गयी है, इसके पहले जनवरी में कंपनी ने इसकी कीमत में ९८०० रुपये की बढोतरी की थी, हालांकि उस समय कोई फीचर्स नहीं जोड़े गये थे।
Hyundai Aura के नए फीचर्स की बात करें तो बेस ई ट्रिम को छोड़कर सभी वैरिएंट में बूट लिड के ऊपर रियर विंग स्पोइलर दिया गया है। यह कार के एक्सटीरियर लुक को और भी निखारता है और स्पोर्टी लुक देता है। यह कार के एयरोडायनामिक को भी बेहतर करता है। सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि दिया गया है।
Hyundai Aura दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्पों के साथ आता है, जिसमें एक सीएनजी किट का भी विकल्प दिया जाता है।इसमें १.२ लीटर, ४ -सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो ८३ बीएचपी की पावर देता है। इस इंजन के साथ ५-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। गैसोलीन यूनिट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड फिट सीएनजी किट के साथ आती है।