Hyundai ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura लॉन्च की । दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत ५.७९ लाख रुपये से ९.२२ लाख रुपये के बीच है।इस कार में बीएस -6 स्टैनडर्ड १.२ लीटर डीजल, एक लीटर टर्बो पेट्रोल और १.२ लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है।
Aura के १.२ लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत ५.८० लाख ८.०४ लाख रुपये के बीच जबकि १.२ लीटर डीजल वेरिएंट्स की कीमत ७.७३ लाख से ९.२३ लाख रुपये है। एक लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट का दाम ८.५४ लाख रुपये है।