Kia Motors ने 2020 में न्यू जेनेरेशन Carnival एमपीवी पेश की थी। यह कार दुनिया के कई बाजारों में उपलब्ध है। भारत में भी यह कार 2022 में लॉन्च हो जाएगी। यह इस कार का 4th जेनेरेशन मॉडल है।इस कार का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट में इस कार को ५ स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कार ८ सीटर कार है। यह कार कई हाई एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। कार हेड प्रोटेक्टिंग एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
भारत में मौजूदा कार्निवल में कम्प्लायंट २.२-लीटर, ४-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन २०२ hp की पावर और ४४१ Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में ८ स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे कारों से है।
इस कार का इंटरनेशनल मॉडल ३ इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें ३.५ लीटर V6 MPi पेट्रोल, २.२ लीटर डीजल और ३.५ लीटर GDi V6 पेट्रोल इंजन शामिल है। भारतीय मॉडल में २.२ लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।