काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हेइकल ‘Kinetic Safar Star’ लॉन्च कर दि है। कंपनी ने इसकि किमत २.२ लाख रुपये एक्सशोरुम रखी है।
काइनेटिक सफर स्टार के फीचर्स में एक एडवांस लिथियम-आयन 48V बैटरी के साथ १५० AH पावर दि गई है, जो कि फुल चार्ज में १३० किलोमीटर तक की रेंज देती है और यह रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और एक टू-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
काइनेटिक बैटरी और व्हेइकल पर ३-साल की वारंटी भी दे रही है और इसकी बैटरी चेंज भी कर सकते है। कंपनी ने इसकी सुविधा भी प्रदान की है। कंपनी के अनुसार सफर स्टार इलेक्ट्रिक सामान एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का सस्ता और प्रदूषण रहित विकल्प है। काइनेटिक ने इसका उपयोग ई-कॉमर्स, रिटेल स्टोर तथा कचरा कलेक्शन के लिए उपयुक्त बताया है।