MG Astor एसयूवी को ग्लोबल स्तर पर १५ सितंबर को पेश किया जाना है। MG Astor को Autonomous Level-2 सिस्टम व एआई असिस्टेंट के साथ लाया जाना है, इसे लगातार भारतीय सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है और इस साल त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाना है।
MG Astor कंपनी की जेडएस कांसेप्ट पर आधारित है जिसे ढेर सारे आधुनिक फीचर्स व इनस्ट्रुमेंट के साथ लाया जाना है, कंपनी ने हाल ही में इसका खुलासा किया है। MG Astor में Apple CarPlay और Android Auto स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि कंपनी इस कार के हर वैरिएंट में यह फीचर देने वाली है।
इस एसयूवी में रिलायंस जियो ने रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी टेक्नोलॉजी दिया जाएगा। साथ ही पर्सनल AI असिस्टेंट भी दिया जाएगा, जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट पर एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दिखाता है।
यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉइस कमांड पर काम करता है। इसमें १०.२५ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। ऐसे में यह स्क्रीन सभी वैरिएंट पर दिया जा सकता है, साथ ही स्टीयरिंग व्हील पर कई कंट्रोल बटन दिए जा सकते हैं।
MG Astor को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाया जाएगा, यह १.० लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या १.५ लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और साथ ही मैन्युअल का भी विकल्प दिया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसका भी खुलासा किया जाएगा। MG Astor को शानदार डिजाईन व आधुनिक फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसे भारत में पहले लाया जाना है जिस वजह से भारतीय कंडीशन के हिसाब से टेस्ट किया जा रहा है, अब १५ सिंतबर को देखना होगा कि यह कितनी कमाल करती है।