September 9, 2024
Ola Electric की ऑनलाइन खरीदारी हुई शुरु

Ola Electric की ऑनलाइन खरीदारी हुई शुरु

Ola Electric S1 (ओला इलेक्ट्रिक एस1) और S1 Pro (एस1 प्रो) स्कूटर्स को भारतीय बाजार में १५ अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत और काफी धूमधाम के साथ लॉन्च किया गया था। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग होगी।

ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक अपनी बिक्री की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए स्कूटर के प्री-लॉन्च रिजर्वेशन पर ध्यान दे रही है। जो ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की एकमुश्त खरीदारी करना चाहते हैं उनके लिए ८ सितंबर से यह सुविधा उपलब्ध हो गई है ओला इलेक्ट्रिक के पास फिलहाल कोई डीलर नेटवर्क नहीं है और वह अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए डायरेक्ट-टू-होम मॉडल को अपना रही है।

इच्छुक ग्राहकों को अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और ४९९ की बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा। कोई भी ग्राहक जो खरीदारी की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करना चाहता है, वह अब से ऐसा कर सकते हैं। इन ग्राहकों को ‘पहले रिजर्व कराओ, पहले पाओ’ के आधार पर डिलीवरी मिलेगी।  कुल मिलाकर, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में चुनने के लिए १० कलर ऑप्शन मिलते हैं। बुकिंग के दौरान पसंदीदा रंग का चयन किया जा सकता है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यदि ग्राहक चाहें तो स्कूटर के कलर ऑप्शन को बाद में भी बदला जा सकता है। 

Ola S1 Pro में काफी बड़ी बैटरी क्षमता ३.९७ kWh दी गई है। Ola S1 Pro  एक बार फुल चार्ज होने पर १८१ किमी की रेंज का दावा करता है। ओला एस1 प्रो की बैटरी एक उच्च क्षमता वाली इकाई होने के कारण, पूरी तरह से चार्ज होने में अधिक समय लेती है। इसे फुल चार्ज होने में ६ घंटे ३० मिनट लगता है।

ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एस1 प्रो की बैटरी को सिर्फ १८ मिनट में ४० फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और यह ७५ किमी की ड्राइविंग रेंज देने के लिए काफी होना चाहिए। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड ११५ किमी प्रति घंटा है। ओला का दावा है कि S1 प्रो सिर्फ 3 सेकंड में ० से ४० किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.