October 23, 2024
MG Gloster का Teaser विडिओ हुआ रिलीज

MG Gloster का Teaser विडिओ हुआ रिलीज

ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी MG Motors अपनी प्रीमियम 7 सीटर Gloster SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस SUV की एक Teaser वीडियो जारी की है। इस नई Teaser वीडियो में इस SUV के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताया गया है।

नई MG Gloster में कंपनी ने पार्किंग एसिस्ट फीचर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली इस SUV को फेस्टिव सीजन के मौके पर भारत में लांच किया जा सकता है। MG Gloster में नया २.० लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा जिसे कि ६-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा। इसके अलावा इस एसयूवी का २.० लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी उपलब्ध किया जाएगा जो २२४ bhp की पावर और ३६० Nm का टार्क जेनरेट करेगा।

MG Gloster की टीजर वीडियो से पता चलता है कि यह SUV किस तरह कम जगह में भी ऑटोमैटिकली अपने आपको पार्क कर लेती है। इसके लिए ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील को हाथ तक लगाने की जरूरी नहीं पड़ती है। इस फीचर को एक्टीवेट करने के लिए बस एक बटन दबाने की जरूरत है जिसके बाद गाड़ी में लगे हुए सेंसर खुद ही मौजूदा स्पेस का आंकलन करके गाड़ी को पार्क कर देते हैं।

कंपनी का दावा है कि नई MG Gloster देश की पहली ऑटोनॉमस (Level 1) प्रीमियम SUV होगी। डिजाइन कि बात करे तो इसके सेंटर में एमजी सिग्नेचर बैज के साथ एक ब्लैक ऑक्टागोनल ग्रिल, लाल इंस्टर्स के साथ ड्यूल-टोन फ्रंट बम्पर और एडेप्टिव LED हेडलैम्प्स दी गई हैं।

इस कार में ड्यूल-टोन अलॉय, ब्लैक रूफ रेल और ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं। वहीं इस एसयूवी में अलग-अलग व्हील साइज का ऑप्शन मिलेगा यानी आप १७ से लेकर २१ इंच तक के व्हील इसमें अपनी मर्जी से भी लगवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.