पियाजियो व्हीकल्स इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक Piaggio Ape E-City 3-व्हीलर लॉन्च कि है । इसकी कीमत १.९६ लाख रुपए है। ऑटो की खरीदी पर रोड टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही रेजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पैसे लगेंगे। जो की अलग – अलग राज्यों में अलग होते है।
इसके अलावा फ्री परमिट और 3 साल के लिए मेंटिनेंस भी फ्री रहेगा। एप सिटी में ४.५ kwh की 48V लीथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जो अधिकतम ४.५ किलोवॉट की पावर और २९ NMका टॉर्क उत्पादित करेगी। ऑटो की टॉप स्पीड ४५ किलोमीटर प्रति घंटे कि है।
सन मोबिलटी के साथ भागीदारी में कंपनी पहले चरण में एप ई-सिटी को चंडीगढ़, मोहाली और गुरुग्राम में उतारेगी. भागीदारों का लक्ष्य अगले साल मार्च तक देश के १० शहरों में तेजी से चार्जिंग वाले ५० स्टेशन स्थापित करने का है।