Royal Enfield Classic 350 को सिंगल सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में ‘मेक योर ओन’ योजना को लॉन्च कि है जिसके तहत यह बाइक बाजार में उतारी गई है। इस योजना के माध्यम से कंपनी ग्राहकों को अपनी बाइक को उनकी मर्जी से मॉडिफिकेशन करने का ऑप्शन दे रही है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल सीट वैरिएंट को दो रंग विकल्प के साथ उतारा गया है। इंजन के बारे में बात करे तो इसमें ३५० सीसी, सिंगल सिलेंडर ,४ स्ट्रोक ट्वीनस्पार्क इंजन है, जो ५२५० RPM पर १९.८ बीएचपी कि पावर देता है। इसकि फ्युल कॅपेसिटी १३.५ लीटर कि है, और इसमें ड्युल चॅनेल ABS दिया गया है। क्लासिक 350 सिंगल सीट शुरवाती किमत १.५४ लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।