September 9, 2024
Tata Car Discounts & Year End Offers दिसंबर २०२० तक

Tata Car Discounts & Year End Offers दिसंबर २०२० तक

Tata Motors ने अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए Year End Discounts का खुलासा कर दिया है। कंपनी का इरादा ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहकों को लुभाना है ताकि बची हुई इन्वेन्टरी को खत्म किया जा सके। घरेलू ऑटो निर्माता ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर ईयर-एंड बेनिफिट्स को लिस्ट कर दिया है। कंपनी चुनिंदा BS6 इंजन वाली कारें जैसे टियागो, टिगॉर, नेक्सॉन और हैरियर फ्लैगशिप SUV पर ६५ हजार तक छूट Discount दे रही है। टाटा की इन कारों पर यह ऑफर १ दिसंबर, २०२० से शुरू हो गया है और ३१ दिसंबर तक चलेगा। इन बेनिफिट्स में कंज्यूमर स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल

टाटा हैरियर फ्लैगशिप SUV पर कंपनी कुल ६५ हजार का फायदा दे रही है। इसमें २५ हजार रुपये की कंज्यूमर स्कीम और ४० हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। ये Discount ऑफर्स CAMO और डार्क एडिशन (XZ+ व XZA+ वेरियंट) पर नहीं हैं। हालांकि, स्पेशिल एडिशन खरीदने के इच्छुक ग्राहक सिर्फ ४० हजार रुपये का फायदा ले सकते हैं। नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट SUV पर टाटा के ईयर-ऐंड ऑफर में छूट दी जा रही है। यह SUV 15 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ ली जा सकती है। यह ऑफर सिर्फ डीजल वेरियंट के लिए है। गौर करने वाली बात है कि नेक्सॉन के पेट्रोल वेरियंट पर कोई ऑफर नहीं है।

टाटा की टियागो हैचबैक पर २५ हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। इसमें 25 हजार रुपये तक कंज्यूमर स्कीम और १५ हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। हालांकि, टिगॉर सेडान को अधिकतम ३० हजार रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें १५ हजार रुपये की कंज्यूमर स्कीम और १५ हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.