Tata Nexon EV के प्राइम व मैक्स वैरिएंट को जेड एडिशन में लॉन्च कर दिया गया है, इनकी कीमत क्रमशः 17.50 लाख रुपये व 19.54 लाख रुपये रखी गयी है। टाटा नेक्सन ईवी का जेट एडिशन इसके टॉप स्पेक एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट पर आधारित है।
Tata Motors की टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन के बदलावों की बात करें तो इसमें स्टारलाइट डुअल टोन रंग विकल्प दिया गया है, इसमें ब्रोंज बॉडीव सिल्वर रूफ मिलता है। वहीं इसमें मिलने वाले इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट की जगह पर ग्लॉस ब्लैक या फिर सिल्वर एक्सेंट दिया गया है।
अब किसी भी जगह पर इलेक्ट्रिक मॉडल की पहचान ब्लू एक्सेंट देखनें को नहीं मिलता है। इसके लुक की बात करें तो विंडो के नीचे वाली लाइन को ग्लॉस ब्लैक रंग में रखा गया है, वहीं बम्पर पर मिलने वाले ट्राई-एरो व फोग लैंप गार्निश को सिल्वर रंग में रखा गया है।
ग्रिल पर दिए गये ईवी लोगो को नए डार्क क्रोम फिनिश में व 16-इंच के अलॉय व्हील्स को नए जेट ब्लैक रंग में रखा गया है। टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2 kWh की बैटरी पैक दी गयी है जो 129 एचपी वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है तथा कंपनी का दावा है कि यह 312 किमी का रेंज प्रदान करता है। वहीं मैक्स मॉडल में 40.5 kWh की बैटरी दी गयी है