Hyundai India ने भारत में अपनी स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue N-Line को लॉन्च कर दिया है। नई वेन्यू एन-लाइन को 12.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर उतारा गया है। यह दो वेरिएंट – N6 और N8 में पेश की गई है।
Hyundai Venue N-Line N6 वेरिएंट की कीमत 12.16 लाख रुपये है जबकि N8 की कीमत 13.15 लाख रुपये तय की गई है। हुंडई वेन्यू एन-लाइन को 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन में डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) में लाया गया है। यही इंजन और गियरबॉक्स वेन्यू के स्टैंडर्ड वेरिएंट वेन्यू स्पोर्ट्स में मिलता है। यह इंजन 118.35 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 172 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो, वेन्यू एन-लाइन में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, वॉयस कमांड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बोस साउंड सिस्टम शामिल है।