April 28, 2024
TVS Apache RTR 165 RP Edition बाइक हुई लाॅन्च

TVS Apache RTR 165 RP Edition बाइक हुई लाॅन्च

टीवीएस मोटर्स ने  Apache RTR 165 RP रेस परफॉर्मेंस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक भारत में 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। Apache RTR 165 RP बिक्री के लिए केवल 200 यूनिट ही उपलब्ध की जाएगी। कंपनी का दावा है कि TVS Apache RTR 165 रेस परफॉर्मेंस 160cc सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल बाइक है।


Apache RTR 165 RP में 164.9 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व इंजन लगाया गया है जो कि 10,000 आरपीएम पर 19.2 बीएचपी का पॉवर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस ने इसे खासतौर पर रेसिंग परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया है।

Apache RTR 165 RP में रेसिंग डिकल, स्लिपर क्लच, अडजस्टिब्ल ब्रेक लीवर और क्लच, एलईडी हेडलाइट और सिग्नेचर एलईडी लाइट लगाया गया है। बाइक में रियर रेडियल टायर, रेड अलॉय व्हील्स, कस्टमाइज्ड स्टीकर, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और स्प्रोकेट लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में फर्स्ट इन सेगमेंट 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.