May 14, 2024
TVS Apache RTR 200 FI E100 Ethanol se chalegi

TVS Apache RTR 200 FI E100 Ethanol se chalegi

टीवीएस ने इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली बाइक लॉन्च कि है। जिसका नाम है TVS Apache RTR 200 Fi E100 इस बाइक की कीमत १,२०,०० रुपये है। टीवीएस मोटर का कहना है कि यह अपाचे पूरी तरह एथनॉल से चलेगी। पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स की तुलना में इससे प्रदूषण भी कम होगा। खास बात यह है कि अभी यह अपाचे सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बिकेगी।

क्या है इथेनॉल
इथेनॉल, शुगर फर्मेंटेशन प्रॉसेस से तैयार होता है और नॉन-टॉक्सिक होता है। इथेनॉल, पेट्रोल का एक विकल्प है, जो पेट्रोल की तुलना में कम प्रदूषण करता है। पेट्रोल के मुकाबले एथनॉल 35 पर्सेंट कम कार्बन का उत्सर्जन करता है। एथनॉल, पेट्रोल की जगह पर पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है।

पावर स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो, इस बाइक में रेग्युलर अपाचे आरटीआर 200 वाला १९७.७५ सीसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 20 bhp का पावर और 18 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड १२९ किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा एथनॉल से चलने वाली अपाचे मैकेनिकली रेग्युलर अपाचे आरटीआर 200 की तरह है। इसका मतलब है कि यह बाइक स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो अपाचे आरटीआर 200 एफआई ई100 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जिसमें बाइक की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, लैप टाइमर और गियर पोजिशन जैसी जानकारी मिलती है। बाइक के फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह अपाचे सिंगल चैनल एबीएस से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.